New 2021 jokes in hindi - संता – बाबा,दाहिने वाले हाथ में खुजलाहट है।
दुकानदार: मैडम परेशान क्यों हो!
लड़की: मोबाइल में network नहीं आ रहा है जरा,check करना भैया
दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की: यह लो ₹700 नया मौसम डाल देना।
दुकानदार बेहोश
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
संता – बाबा,दाहिने वाले हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स,लक्ष्मी योग है।
चेला – दाएं वाले पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – यात्रा योग बन रहा है
चेला – पेट पर भी खुजलाहट होती है
है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होने वाली है
चेला -गर्दन पर भी खुजलाहट होती है।
बाबा – अबे दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है
😝😝🤣🤣🤣🤣
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
पत्नी : जरा किचन से टमाटर लेते
आना।
पति : यहां तो कहीं टमाटर दिख
नहीं रहे हैं।
पत्नी: तुम तो हो ही अंधे और
कामचोर । एक काम ढंग से
नहीं कर सकते,
मुझे मालूम था कि तुम्हें नहीं
मिलेंगे, इसलिए में पहले से ही ले
आई थी!
अब इसमें आदमी की कोई गलती हो
तो बताओ…😶
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
पति और पत्नि में बातचीत बंद थी
सुबह पति को जल्दी जाना था.. उसने
शाम को पेपर पर लिखा
“मुझे सुबह 6 बजे उठा देना.. argent काम
है..!!!”
और पेपर पत्नि के तकिये के पास रख
दिया…
सुबह 8 बजे उठा तो देखा उसके ऊपर
बहुत सारे पेपर पड़े हुए थे और सब पर लिखा
था,
“उठ जाओ 6 बज गए”,
“Please उठ जाओ, वरना late हो
जाओगे”
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
कालू wife को
English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली,😜😜 “Dinner
लो ”.😜😜
कालू – जाहिल, गवार औरत ये Dinner
नही Lunch है..”
Wife – जाहिल तू, तेरा सारा
ख़ानदान …ये रात का
बचा हुआ खाना है… ज्यादा दिमाग मत
दौड़ा, रोटी चरले।
😝😝🤣🤣🤣
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
शिष्य – गुरू, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
Husband को समझती हो
कभी बात बात पे झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी –वत्स, उसे मन का वहम कहते हैं
.. मन का वहम !… 😄 😂
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
पत्नी पति से: सुनते हो,
पड़ोस में शर्मा जी के लोंडे को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पति: wah, वो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपना बेटा ले के आया है ना ।।।।
😂😂😂😂😂
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
Sanskrit के शिक्षक –
इस वाक्य का अर्थ क्या होता है?
‘तमसो मा ज्योर्तिगमय’🤔
पप्पू–
“तू सो जा माँ,
मैं ज्योति 👧 के घर जा रहा हुँ ।”
😜😂😂
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
साइकिल वाले ने एक आदमी को जोर टक्कर मार दी और बोला
भाई आप बहुत नसीब वाले हो 😉😉
आदमी : एक तो तूने मुझे ठोक दिया और ऊपर
से मुझे नसीब वाला कह रहे हो 😬😬 ?
साइकिल वाला : आज रविवार है तो साइकिल चला
रहा हूँ नहीं तो हररोज मैं ट्रक चलाता हूँ 😂😁😂😁
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
संता : तुम्हारी आँखे क्यों सूजी हुई है ?
बंता : कल मैं अपनी wife के जन्मदिन पर cake लेकर गया था
संता : पर, इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
बंता : मेरी पत्नी का नाम है तपस्या
लेकिन cake वाले अनपढ़ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या”
😂😁😂😁
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के बाप से मिलने गया…
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी भोलीभाली बेटी पूरी life एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू :-अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से लेने आया हूँ
(रिश्ता cancel)
。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。。
अंकल – बेटा, क्या करते हो?
पप्पू – अंकल जी मैं ‘बाबू’ हूँ
अंकल – वाह, तुम सरकारी अधिकारी हो ?
पप्पू – ना ना , अंकल मैं ‘बाबू’ हूँ
अंकल – अबे तू है क्या ,सही से बता ?
पप्पू – अंकल, मैं ‘बाबू’ हूँ आपकी बेटी का,
वो मुझे हमेशा कहती है – ‘मेरा बाबू ने खाना खाया?’ ।।।।।
(आगे तो आप को पता ही है 😄 😂)
More
*Funny Santa banta Hindi Jokes
*Teacher-studens new jokes in hindi