Teacher students funny jokes in hindi-मैडम class का group pic students को दिखाकर बोली- जब तुमब बड़ेहो जाओगे तो इस pic को देखकर कहोगे......
1)
मैडम class का group pic students को दिखाकर बोली- जब तुमब बड़ेहो जाओगे तो इस pic को देखकर कहोगे.,
.
ये रहा श्याम जो अमरिका चला गया.,
ये रहा राजू जो ब्रिटन चला गया.,
और ये रहा पप्पू जो यहीं का यही रह गया..
.
ये बात सुनकर पप्पू बोला – और ये रही हमारी मैडम जो भगवान के पास चली गई
😜😂😂😂😂😂😂
2)
टीचर क्लास में- बच्चों ,दिल्ली में कुतुब मीनार है..
(पप्पू क्लास में सो रहा था..)
.
टीचर ने पप्पू को जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..
.
पप्पू- (कुछ याद करते हुए)दिल्ली में कुत्ता बीमार है.
😛😛😛😂😂😂😂
3)
टीचर : छिपकली किसे कहते है???
पप्पू : छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है ।।
बिचारी को बचपन में बॉर्न विटा वाला दूध नहीं मिला
जीस कारण से कुपोषण का शिकार हो गई।।।।
😜😂🤣🤣🤣🤣
4)
मैडम बच्चे से :- कॉपी और पेन कहाँ है..??
बच्चा :- मेम जबसे आपको देखा, कहा कॉपी और कहा पेन?
तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन, गुम हो गई कॉपी, खो गया पेन!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
5)
टीचर : मैं जो पूछूँ उसका फटाफट उत्तर देना
संजू : ok सर
टीचर : भारत की राजधानी का नाम?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक सोच रहा है । किस से पाला पड़ा है
😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
6)
टीचर- 1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर को ऐसा क्या हुआ था
जिसे हम आज भी याद करके उत्सव के रुप में मनाते है।।।।।।।
विद्यार्थी- सर 1अक्टूबर को गांधी जी की मम्मी को भर्ती किया गया था..
2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था इसलिए हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हे
टीचर: ओर 15 अक्टूबर क्या हुआ था ?? 😁😁
विद्यार्थी-गांधी जी 14 दिन के हो गए थे
😜😜😜😗😜😜😜
टीचर आज तक कोमा में हे....
😜🤣🤣🤣🤣🤣
7)
एक बार भूगोल की टीचर ने
सभी बच्चों से पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है और
कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने हाथ ऊपर करके कहा :- मैडम गंगा हररोज घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर पप्पू से मिलती है.
😜🤣😂
टीचर :- कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट :- सर, इसका उत्तर है हाथी।
टीचर :- नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
स्टूडेट :- दादा के गैंग में शूटर है।
टीचर :- सही उत्तर है। लिखो बच्चो हाथी।
😜😂😂😂🤣🤣🤣
9)
इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जीस की सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…वह क्या चीज है 😊😊?
स्टुडेन्ट – छेद…😂😂😂
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
10)
अध्यापक :- इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो-संतोष आम खाता हैं
.
राजू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया :-
Satisfaction is General Account!!
😜🤣🤣🤣🤣🤣
11)
Teacher:- A B C D सुनाओ…
संता :- A B C D
Teacher :- और सुनाओ..
संता :- और सब बढियां, आप सुनाओ सर जी !
😝😝😝😝😝😝😝
More
*Funny Santa banta Hindi Jokes